सब मिल खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है। दस दिन खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है ।।
चंदन की चोंकी पे बिठाओ, फूलों का उसपे आसन सजाओ। गणपति जी को बिठाओ, गौरी के लाला आए है।सब मिल खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है। दस दिन खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है ।।
गंगा जी से जल भर लाओ, जल भर लाओ भैया जल भर लाओ, गणपति जी को नहलाओ, गौरी के लाला आए है।सब मिल खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है। दस दिन खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है ।।
धोती कुर्ता देवा को पहनाओ, धोती कुर्ता देवा को पहनाओ, मोतीयन माल पहनाओ, गौरी के लाला आए है।सब मिल खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है। दस दिन खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है ।।
पान – फूल – मेवा को चढ़ाओ। लड्डू – मोदक का भोग लगाओ। धूप और दीप जलाओ, गौरी के लाला आए है।सब मिल खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है। दस दिन खुशियाँ मनाओ, गौरी के लाला आए है ।।