गणपति मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।गणपति मेरी पात मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।
गणपति मेरी कुटिया में, भोले बाबा को लाना है डम डम डमरू बाजे गौरा मैया को नचाना है।गणपति मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।गणपति मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।
गणपति मेरी कुटिया में,कृष्णा जी को लाना है। मुरली की धुन बाजे राधा रानी को नचाना है। गणपति मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।गणपति मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।
गणपति मेरी कुटिया में राम जी को लाना है। सीता जी की पायल बाजे हनुमत को नचाना है।गणपति मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।गणपति मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।
गणपति मेरी कुटिया में,मैया रानी को लाना है। जयकारा ऐसे गूंजे सारे भक्तों को नवाना है।गणपति मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।गणपति मेरी कुटिया में,आके भाग्य जगाना है।