गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।
हम बड़ी दूर से आए, जल भर भर लोटा लाए।हम बड़ी दूर से आए, जल भर भर लोटा लाए। देवा चरण में कैसे धूलाऊं,तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।
हम बड़ी दूर से आए दिया और बाती लाए।हम बड़ी दूर से आए दिया और बाती लाए। हो देवा ज्योत हम कैसे जगाए,तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।
हम बड़ी दूर से आए केसर और रोली लाए।हम बड़ी दूर से आए केसर और रोली लाए। देवा तिलक हम कैसे लगाएं,तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।
हम बड़ी दूर से आए मोदक और लड्डू लाए।हम बड़ी दूर से आए मोदक और लड्डू लाए। हो देव भोग में कैसे लगाऊं,तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।
गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।गणपति मंदिर में कैसे आऊं तेरा मूषक खड़ा पहरे पे।