Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bhakti kar le musibat me ye kaam aayega,भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा,shyam bhajan

भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा

भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा। कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा

केवल भक्ति के धागे से यह बंधता है श्याम। कोई कितना भी रोके नहीं रुकता है श्याम।केवल भक्ति के धागे से यह बंधता है श्याम। कोई कितना भी रोके नहीं रुकता है श्याम। मेरी खातिर यह छोड़ खाटू धाम आएगा।कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा

अपनी आदत से थोड़ा मजबूर मेरा श्याम। नहीं रह सकता भक्तों से दूर मेरा श्याम।अपनी आदत से थोड़ा मजबूर मेरा श्याम। नहीं रह सकता भक्तों से दूर मेरा श्याम। तेरी भक्ति पर हरदम यह कुर्बान जाएगा।कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा

भक्ति करके पुकारने का हक है तुझे। पढ़ ले गीता रामायण गर शक है तुझेभक्ति करके पुकारने का हक है तुझे। पढ़ ले गीता रामायण गर शक है तुझे। नहीं खाली यह तेरा गुणगान जाएगा।कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा

भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा। कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।कोई आए ना आए बाबा श्याम आएगा।भक्ति कर ले मुसीबत में यह काम आएगा

Leave a comment