Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Me to huwa deewana mere khatu wale ka,मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का,shyam bhajan

मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।

मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का। मस्ती में मस्ताना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।

ऐसी लगन लगी है खुद की खबर नहीं है। अंखियों को  कोई दूजा आता नजर नहीं हैऐसी लगन लगी है खुद की खबर नहीं है। अंखियों को  कोई दूजा आता नजर नहीं है। यह दिल बना ठिकाना,मेरे खाटू वाले का। मस्ती में मस्ताना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।

छलिया ने तीर अपना ऐसा चलाया मुझ पर। दीवानापन निरंतर अपना बढ़ाया मुझ पर।छलिया ने तीर अपना ऐसा चलाया मुझ पर। दीवानापन निरंतर अपना बढ़ाया मुझ पर। दिल से दिल का लगाना ,मेरे खाटू वाले का। मस्ती में मस्ताना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।

बांधा है जब से उसने मुझसे ये प्रेबंधन। बस सांवेर में खोया रहता है अब यह कुंदन।बांधा है जब से उसने मुझसे ये प्रेम बंधन। बस सांवेर में खोया रहता है अब यह कुंदन।प्यार अपना बरसाना,मेरे खाटू वाले का। मस्ती में मस्ताना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।

में तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का। मस्ती में मस्ताना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।मैं तो हुआ दीवाना मेरे खाटू वाले का।

Leave a comment