मन मंदिर में साजे बिहारी, मनमोहन तेरी छवि अति प्यारी ।मन मंदिर में साजे बिहारी, मन मोहन तेरी छवि अति प्यारी। बंसी बजैया, रास रचैया तारनहार मेरे तुम ही खिवैया, तुमसे बड़ा कहां, कौन कन्हैया।
राधे राधे बोल राधे राधे बोल। बरसाने में डोल ,के मुख से राधे राधे बोल।राधे राधे बोल राधे राधे बोल। बरसाने में डोल ,के मुख से राधे राधे बोल।
देवकी नंदन तुमको वंदन रखते सबकी लाज। सबके स्वामी अंतर्यामी पुराण कीजे काज। देवकी नंदन तुमको वंदन रखे सबकी लाज। सबके स्वामी अंतर्यामी पुराण कीजे काज।
राधे राधे राधे राधे, राधे राधे राधे राधे जय श्री राधे।राधे राधे बोल राधे राधे बोल। बरसाने में डोल ,के मुख से राधे राधे बोल। अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम। राम नरायनम जानकी वल्लम।
निलांबरम्म पार करे तूं माखन चोर कहावे। भवसागर से सब की नैया तू ही पार लगावे। भक्तों का सहारा तू बांसुरी वाला। मथुरा के बसिया ओ नंद के लाला। तेरी भक्ति में नाचे सब ता ता थैया।
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो। राधा रमण हरि गोविंद बोलो।गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो। राधा रमण हरि गोविंद बोलो। श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा।श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा।
गईया मुरली जान माधव की। तुम जो ना होता तो यह भी ना होती। मेरी कोख में खेल रहा तू। सीप में जैसे खेले मोती। मैं तेरी नैयां हूं तू मेरा नाव। छोटो सो मेरो मदन गोपाल। कौन कहते हैं भगवान आते नहीं। तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।