Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Govind govind gopala,गोविंद गोविंद गोपाला,krishna bhajan

गोविंद गोविंद गोपाला।

माता यशोदा का है लाला ,गोविंद गोविंद गोपाला।माता यशोदा का है लाला ,गोविंद गोविंद गोपाला। नटखट बड़ा हो नंदलाला।गोविंद गोविंद गोपाला। बंसी बजाए गऊवे चराए, लीला रचाये, सबको नाच नचाए। सारे जगत का है यह रखवाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।

चीत को पल में हर लेता है, सबको दीवाना कर देता है। वृंदावन का यह चोर है निराला, बस में सबको कर लेता हैचीत को पल में हर लेता है, सबको दीवाना कर देता है। वृंदावन का यह चोर है निराला, बस में सबको कर लेता है। माखन चुराए, पकड़ में ना आए,लीला रचाये, सबको नाच नचाए, कुंज गली का यह मतवाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।

माता यशोदा का है लाला ,गोविंद गोविंद गोपाला।माता यशोदा का है लाला ,गोविंद गोविंद गोपाला।नटखट बड़ा हो नंदलाला।गोविंद गोविंद गोपाला। बंसी बजाए गऊवे चराए, लीला रचाये, सबको नाच नचाए। सारे जगत का है यह रखवाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।

जिसके नैन बड़े कजरारे हैं, करते जो सबको मतवाले है। बंसी के जोर पर जाने कितने , इस पे तन और मन हारे है।जिसके नैन बड़े कजरारे हैं, करते जो सबको मतवाले है। बंसी के जोर पर जाने कितने , इस पे तन और मन हारे है। सबको सताए, लुक छिप जाए,लीला रचाये, सबको नाच नचाए, सांवरिया कमली वाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।

माता यशोदा का है लाला ,गोविंद गोविंद गोपाला।माता यशोदा का है लाला ,गोविंद गोविंद गोपाला।नटखट बड़ा हो नंदलाला।गोविंद गोविंद गोपाला। बंसी बजाए गऊवे चराए, लीला रचाये, सबको नाच नचाए। सारे जगत का है यह रखवाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।गोविंद गोविंद गोपाला।

Leave a comment