Categories
श्याम भजन लिरिक्स

O khatu wale Shyam sab tere hawale,ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है,shyam bhajan

ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है।

एक बात बताऊं श्याम तुझे मैंने जग से यारी तोड़ लई। तूने हाथ रखा सर पर जब से, मैंने चिंता करनी छोड़ दई। मैं तो कब का मिट जाता मुझे तू ही संभाले है। ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है। ओ कलयुग के अवतारी तेरे सब खेल निराले हैं।ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है।

कोई नहीं यहां अपना यहां तो सभी पराए हैं। क्या दर्द सुनाए श्याम तुझे हम कितनी चोटें खाए हैं।कोई नहीं यहां अपना यहां तो सभी पराए हैं। क्या दर्द सुनाए श्याम तुझे हम कितनी चोटें खाए हैं। मतलब के रिश्ते नाते हैं मतलब की दुनियादारी है। इस झूठी दुनिया में श्याम हमें एक सच्ची आस तुम्हारी है। तेरे जैसा यहां ना कोई दिल सबके काले हैं।ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है।ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है।

कितना सताया गया मुझे मेरी आंखों में पढ़ लेना। तेरे आगे ही बस रोया हूं तुम हिसाब बराबर कर लेना।कितना सताया गया मुझे मेरी आंखों में पढ़ लेना। तेरे आगे ही बस रोया हूं तुम हिसाब बराबर कर लेना। मेरी नैया रास्ता भटक रही न जाने कहां किनारा है। मेरी पतवार बनो बाबा तू ही हारे का सहारा है। मेरे अंधियारे जीवन में तुझसे ही उजाले हैं।ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है।ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है।

एक बात बताऊं श्याम तुझे मैंने जग से यारी तोड़ लई। तूने हाथ रखा सर पर जब से, मैंने चिंता करनी छोड़ दई। मैं तो कब का मिट जाता मुझे तू ही संभाले है। ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है। ओ कलयुग के अवतारी तेरे सब खेल निराले हैं।ओ खाटू वाले श्याम धनि सब तेरे हवाले है।

Leave a comment