आनंद उमंग भयो,
जय हो नंदलाल की ।
नंद के आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
बृज में आनंद भयो,
जय यशोदा लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हैया लाल की ।
जय हो नंदलाल की,
जय यशोदा लाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
आनंद उमंग भयो,
जय हो नंदलाल की ।
नंद के आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
बृज में आनंद भयो,
जय यशोदा लाल की ।
नंद के आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
आनंद उमंग भयो,
जय हो नंदलाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
जय हो नंदलाल की,
जय यशोदा लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हैया लाल की ।
कोटि ब्रह्माण्ड के,
अधिपति लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हैया लाल की ।
गौ चरने आये,
जय हो पशुपाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
कोटि ब्रह्माण्ड के,
अधिपति लाल की ।
नंद के आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
गौ चरने आये,
जय हो पशुपाल की ।
नंद के आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
पूनम के चाँद जैसी,
शोभी है बाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हैया लाल की ।
आनंद उमंग भयो,
जय हो नंदलाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
भक्तो के आनंद्कनद,
जय यशोदा लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हैया लाल की ।
जय हो यशोदा लाल की,
जय हो गोपाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।
आनंद से बोलो सब,
जय हो बृज लाल की ।
हाथी घोडा पालकी,
जय कन्हैया लाल की ।
जय हो बृज लाल की,
पावन प्रतिपाल की ।
गोकुल में आनंद भयो,
जय कन्हैया लाल की ।