Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Pyaro so nand gopal,मेरे प्यारो सो नंद गोपाल क्या लगते हो तुम आज कमाल,krishna bhajan

नजर मेरी लग जाए ना। पागल मुझे कर जाए ना

तर्ज, मेरे बांके बिहारी लाल

मेरे प्यारो सो नंद गोपाल, क्या लगते हो तुम आज कमाल, नजर मेरी लग जाए ना पागल मुझे कर जाए ना

नैना तो तेरे कारे कारे कजरारे। नैना से तेरे कान्हा हम तो हारे।नैना तो तेरे कारे कारे कजरारे। नैना से तेरे कान्हा हम तो हारे। लगते हो नटखट तुम ही कन्हैया। तुम ही हो श्याम मेरे मुरली बजैया। राधे नंद रहो या गोपाल, तू ही मेरा कान्हा नंद गोपाल,नजर मेरी लग जाए ना। पागल मुझे कर जाए ना।

वृंदावन में धूम मचाए, गोपियों संग रास रचाएवृंदावन में धूम मचाए, गोपियों संग रास रचाए। रख अधर पर मुरली से, तान बंसी की मधुर बजाये। प्यार यह यशोदा का लाल, यह लीला करता ड़ी कमाल,नजर मेरी लग जाए ना। पागल मुझे कर जाए ना

चरणों में पायलिया छम छम छमके। छूकर तार को मेरे मन के।चरणों में पायलिया छम छम छमके। छूकर तार को मेरे मन के। हाथों में रख लूं चरण तेरे कान्हा, ठुकरा दूं सारे फूल चमन के। सारा व्रज करे है धमाल, की कर दिया तूने मालामाल,नजर मेरी लग जाए ना। पागल मुझे कर जाए ना

मेरे प्यारो सो नंद गोपाल, क्या लगते हो तुम आज कमाल, नजर मेरी लग जाए ना। पागल मुझे कर जाए ना।मेरे प्यारो सो नंद गोपाल, क्या लगते हो तुम आज कमाल, नजर मेरी लग जाए ना। पागल मुझे कर जाए ना।

Leave a comment