Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mera laddu gopala,पलने में है झूल रहा जी श्याम सलोना नंदलाला,krishna bhajan

पलने में है झूल रहा जी श्याम सलोना नंदलाला

पलने में है झूल रहा जी श्याम सलोना नंदलाला। ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी श्याम सलोना नंदलाला। ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी,

अपने लड्डू गोपाला का हाथों से सिंगार करूं। गोदी लेकर नंदलाल को जी भर करके प्यार करूं।अपने लड्डू गोपाला का हाथों से सिंगार करूं। गोदी लेकर नंदलाल को जी भर करके प्यार करूं। सांवली सूरत है प्यारी रूप सलोना मतवाला।ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी श्याम सलोना नंदलाला। ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी,

काली काली अखियां इसकी जादू सा कर जाती है। ऐसा लगता करके इशारे अपने पास बुलाती है।काली काली अखियां इसकी जादू सा कर जाती है। ऐसा लगता करके इशारे अपने पास बुलाती है। कजरारी अंखियों से जादू करता यह मुरली वाला।ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी श्याम सलोना नंदलाला। ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी।

सारे जग को छोड़कर बस कान्हा को निहारु में। सौरभ मधुकर लाला लाला करके इसे पुकारू में।सारे जग को छोड़कर बस कान्हा को निहारु में। सौरभ मधुकर लाला लाला करके इसे पुकारू में। प्राणों से है प्यारा कन्हैया मेरी आंखों का तारा।ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी श्याम सलोना नंदलाला। ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी।

पलने में है झूल रहा जी श्याम सलोना नंदलाला। ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी श्याम सलोना नंदलाला। ऐसा लगता बोल रहा है मेरा लड्डू गोपाला।पलने में है झूल रहा जी,

Leave a comment