कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है। गोविंदा आने वाला है गोपाला आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।
फूलों से गलियां सजवाओ, मटके में मक्खन भरवाओ।फूलों से गलियां सजवाओ, मटके में मक्खन भरवाओ। ग्वालों बालों को संग लाकर ,वो रास रचाने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।
छलिया ऐसा चीत चोर कहां , ईसके जैसा कोई और कहा।छलिया ऐसा चीत चोर कहां , ईसके जैसा कोई और कहा। अधरों पर रखकर मुरली की कोई तान सुनाने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।
वह नटवर नगर गिरधारी, सूरत पर जाऊं बलिहारी।वह नटवर नगर गिरधारी, सूरत पर जाऊं बलिहारी। वैभव बेरंगी दुनिया में वह रंग जमाने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।
कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है। गोविंदा आने वाला है गोपाला आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।