Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Govinda aane wala hai,कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है,krishna bhajan

कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।

कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है। गोविंदा आने वाला है गोपाला आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।

फूलों से गलियां सजवाओ, मटके में मक्खन भरवाओ।फूलों से गलियां सजवाओ, मटके में मक्खन भरवाओ। ग्वालों बालों को संग लाकर ,वो रास रचाने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।

छलिया ऐसा चीत चोर कहां , ईसके जैसा कोई और कहाछलिया ऐसा चीत चोर कहां , ईसके जैसा कोई और कहा। अधरों पर रखकर मुरली की कोई तान सुनाने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।

वह नटवर नगर गिरधारी, सूरत पर जाऊं बलिहारीवह नटवर नगर गिरधारी, सूरत पर जाऊं बलिहारी। वैभव बेरंगी दुनिया में वह रंग जमाने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।

कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है। गोविंदा आने वाला है गोपाला आने वाला है।कर लो तैयारी स्वागत की गोविंदा आने वाला है।

Leave a comment