Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Parda Humse Na Kar bansi wale,पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे,krishna bhajan

पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।

पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।

दिल कहे तेरे वृंदावन आए, तेरे गुणगान हम भी तो गाएदिल कहे तेरे वृंदावन आए, तेरे गुणगान हम भी तो गाए। वृंदावन में बुला बंसी वाले,आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।

मुखड़ा तुमने है हमसे छुपाया, क्यों ना दर्शन हमको दिखाया।मुखड़ा तुमने है हमसे छुपाया, क्यों ना दर्शन हमको दिखाया। हमको दर्शन दिखा बंसी वाले,आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।

झूठी दुनिया से नाता है तोड़ा, मुरली वाले से नाता है जोड़ा।झूठी दुनिया से नाता है तोड़ा, मुरली वाले से नाता है जोड़ा। हम पर कृपा करो बंसी वाले,आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।

तुमने सबको दिया है सहारा, हमने पकड़ा है दामन तुम्हारातुमने सबको दिया है सहारा, हमने पकड़ा है दामन तुम्हारा। हमको अपना बना बंसी वाले,आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।

पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।पर्दा हमसे ना कर बंसी वाले आए दर्शन को हम भी तुम्हारे।

Leave a comment