झगड़त दाई यशोदा के द्वार।झगड़त दाई यशोदा के द्वार। कौन पे कटायो तूने लाला को नाल। एरी कौन पे कटायो तूने लाला को नाल।
जा दिन जसोदा ब्याह करके आई। वाही दिना से मैने आस लगाई।जा दिन जसोदा ब्याह करके आई। वाही दिना से मैने आस लगाई। होंगे नंदलाल मैं तो लूगी नौलखा हार।कौन पे कटायो तूने लाला को नाल।झगड़त दाई यशोदा के द्वार, कौन पे कटायो तूने लाला को नाल।
सातों जन्म की दाई तुम्हारी। अब ना चलेगी चतुराई तुम्हारी।सातों जन्म की दाई तुम्हारी। अब ना चलेगी चतुराई तुम्हारी। जन्म जन्म को मेरा अधिकार। कौन पे कटायो तूने लाला को नाल। झगड़त दाई यशोदा के द्वार, कौन पे कटायो तूने लाला को नाल।
तर्ज, बंसी बजा के किधर गए रे
आधी रात पर जन्मे कन्हाई। वा टेम पर क्यों ना बुलाई।आधी रात पर जन्मे कन्हाई। वा टेम पर क्यों ना बुलाई।पोली में सोई में तो खोल के किवाड़ ।कौन पे कटायो तूने लाला को नाल। झगड़त दाई यशोदा के द्वार, कौन पे कटायो तूने लाला को नाल।
दाई की बात सुन जसोदा मुस्काई,आओ दाई आओ में दूंगी बधाई।दाई की बात सुन जसोदा मुस्काई,आओ दाई आओ में दूंगी बधाई।गोदी में सौंप दिया मदन गोपाल।कौन पे कटायो तूने लाला को नाल। झगड़त दाई यशोदा के द्वार, कौन पे कटायो तूने लाला को नाल।
बार-बार देखें और बार-बार चूमें। भूल गई लेनदेन भूल गई हार।बार-बार देखें और बार-बार चूमें। भूल गई लेनदेन भूल गई हार।कौन पे कटायो तूने लाला को नाल। झगड़त दाई यशोदा के द्वार, कौन पे कटायो तूने लाला को नाल।
धन्य यशोदा तुमने जन्मे कन्हाई,धन्य यशोदा तुमने जन्मे कन्हाई, जुग जुग जिए तेरा मदनगोपाल । कौन पे कटायो तूने लाला को नाल। झगड़त दाई यशोदा के द्वार, कौन पे कटायो तूने लाला को नाल।