Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mere sajna radha raman,राधा रमना मेरे सजना,krishna bhajan

राधा रमना मेरे सजना

टेढ़ी सी कमरिया हाथों में बांसुरिया, रंग का है जो काला। प्रेम का दरिया सबका सांवरिया नंद का है जो लाला।टेढ़ी सी कमरिया हाथों में बांसुरिया, रंग का है जो काला। प्रेम का दरिया सबका सांवरिया नंद का है जो लाला। बोलो सखीरी कौन है वो। राधा रमना मेरे मोना। राधा रमना मेरे सजना।राधा रमना,राधा रमना

काली काली अखियां आगे पीछे सखियां, मधुबन रास रचाए। यमुना का जल भी रुक जाए जब मुरली मधुर बजाये।काली काली अखियां आगे पीछे सखियां, मधुबन रास रचाए। यमुना का जल भी रुक जाए जब मुरली मधुर बजाये।बोलो सखीरी कौन है वो। राधा रमना मेरे मोहना। राधा रमना मेरे सजना।राधा रमना,राधा रमना।

ग्वाल बाल संग करे सब कोतब मटकी फोड़ गिराए। चिर चुरा कर छिप जाए ,उसे लाज शर्म ना आए।ग्वाल बाल संग करे सब कोतब मटकी फोड़ गिराए। चिर चुरा कर छिप जाए ,उसे लाज शर्म ना आए।बोलो सखीरी कौन है वो। राधा रमना मेरे मोहना। राधा रमना मेरे सजना।राधा रमना,राधा रमना।

टेढ़ी सी कमरिया हाथों में बांसुरिया, रंग का है जो काला। प्रेम का दरिया सबका सांवरिया नंद का है जो लाला।टेढ़ी सी कमरिया हाथों में बांसुरिया, रंग का है जो काला। प्रेम का दरिया सबका सांवरिया नंद का है जो लाला। बोलो सखीरी कौन है वो। राधा रमना मेरे मोहना। राधा रमना मेरे सजना।राधा रमना,राधा रमना।

Leave a comment