Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Bin mange sab Diya hai mere bholenath ne,बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,shiv bhajan

बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने

बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने
मेरे भोलेनाथ ने मेरे शंभू नाथ ने
मेरे भोलेनाथ ने मेरे दीनानाथ ने
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने।



नाम मैं केसे बना,मुझे न समझौता काम का
नाम मैं केसे बना,मुझे न समझौता काम का,
दर बदर ही मैं फिरता रहा
ना मेरा कोई दम था
क्या रंग बदलती दुनिया में,मेरा रंग ही ना था
लफ्जो मैं लिए बस झुठी हसी
रोज रोना शाम का,रोते को फिर हंसाया मेरे भोलेनाथ ने
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने,







मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ
मुझे उससे बेइंथा प्यार हुआ,
मुझे उससे बेइंतिहा प्यार हुआ
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ,
मेरा भोला जबसे मेरा यार हुआ
मुझे उससे बेइंतिहा प्यार हुआ,
तेरे नाम सहारा चलता रहा,
तू तो सब है जानता
लाया जिस्से इस दुनिया में
तू ही पलटा का प्रयोग करें,
मैं तो छोड फ़िकरो चला तेरी डागरी
मेरा तुझसे वस्ता जब कोई नहीं था संग मेरे
मेरा भोला साथ था



गिरते को फिर संभला मेरे भोलेनाथ ने,
बिन मांगे सब दिया है मेरे भोलेनाथ ने

Leave a comment