Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Kanha Teri Deewani kahlaungi by Jaya Kishori ji,कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी,krishna bhajan

कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी।

रोम रोम खिले नाम से जिसके, प्रेम करे जो कान्हा उसकेरोम रोम खिले नाम से जिसके, प्रेम करे जो कान्हा उसके।

तुझ से बंध कर तुझमैं एक दिन मिट जाऊंगी। तेरी प्रीत ने अपनी हर धड़कन विश्राऊंगी।तुझ से बंध कर तुझमैं एक दिन मिट जाऊंगी। तेरी प्रीत ने अपनी हर धड़कन विश्राऊंगी। बस एक झलक पाके जाग ए तर जाऊंगी। कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी।कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी। मैं तो नाम तेरे ही हो जाऊंगी।

जग त्याग भी जाए मुझको, बस तुम मुझको अपनाना तुझको मैं कैसे रिझाऊं खुद अपने भेद बताना।जग त्याग भी जाए मुझको, बस तुम मुझको अपनाना। तुझको मैं कैसे रिझाऊं खुद अपने भेद बताना। तेरे एक इशारे पर सब कुछ कर जाऊंगी।कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी।कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी।मैं तो नाम तेरे ही हो जाऊंगी।कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी।

रोम रोम खिले नाम से जिसके, प्रेम करे जो कान्हा उसके।रोम रोम खिले नाम से जिसके, प्रेम करे जो कान्हा उसके।

मैं प्रेम दीवानी तेरी, मेरे सखा भी तुम बन जाना। जब कष्ट सताए मुझको मुझे अपने संग बिठाना।मैं प्रेम दीवानी तेरी, मेरे सखा भी तुम बन जाना। जब कष्ट सताए मुझको मुझे अपने संग बिठाना।। तू मेरा है बस मैं सबको बतलाऊंगी।कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी।मैं तो नाम तेरे ही हो जाऊंगी।कान्हा तेरी दीवानी कहलाऊंगी।

Leave a comment