Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Teri Bhakti Mein Hai Nasha Tujhe dhoondhun Yahan Wahan,तेरी भक्ति में है नशा तुझे ढूंढूं यहां वहां,shiv bhajan

तेरी भक्ति में है नशा, तुझे ढूंढूं यहां वहां

तेरी भक्ति में है नशा, तुझे ढूंढूं यहां वहां। प्रेम रस बनके मेरे भोले, मेरे नस-नस में तू बसा।तेरी भक्ति में है नशा, तुझे ढूंढूं यहां वहां। प्रेम रस बनके मेरे भोले, मेरे नस-नस में तू बसा। मेरे भोले बाबा तेरी पूजा करूं सदा। भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।

तेरा ही बच्चा हूं, बड़ा ही सच्चा हूं ,थोड़ा आवारा हूं। तेरा दीवाना हूं।तेरा ही बच्चा हूं, बड़ा ही सच्चा हूं ,थोड़ा आवारा हूं। तेरा दीवाना हूं। तेरा नाम ही बताऊं जो पूछे मेरा पता।भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।

बिन पिए नशा हो जाता है जब सूरत देखूं भोले की।बिन पिए नशा हो जाता है जब सूरत देखूं भोले की। भोले की मेरे शंकर की, मेरे भोले की मेरे शंकर कीभोले की मेरे शंकर की, मेरे भोले की मेरे शंकर की।बिन पिए नशा हो जाता है जब सूरत देखूं भोले की।बिन पिए नशा हो जाता है जब सूरत देखूं भोले की।

यह मेरी अर्जी है लिखि ए पर्ची है। मैं वह बन जाऊं , तेरी जो मर्जी है।यह मेरी अर्जी है लिखि ए पर्ची है। मैं वह बन जाऊं , तेरी जो मर्जी है। तेरे बिना ओ भोले जिंदगी मेरी सजा।भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।भोले तेरी भक्ति का अपना ही एक मजा।

Leave a comment