Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sawre tera shukriya,हर सांसे अब तो करती है तेरा ही शुक्रिया,shyam bhajan

हर सांसे अब तो करती है तेरा ही शुक्रिया

ओ सांवरे तूने बहुत दिया। हर सांसे अब तो करती है तेरा ही शुक्रिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।

माना मैं तेरे काबिल नहीं। भक्तों में तेरे शामिल नहीं फिर भी किया है मुझ पर करम ।मुझको भी दी है अपनी शरण उजड़ा हुआ मेरा गुलशन पल में सजा दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।हर सांसे अब तो करती है तेरा ही शुक्रिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।

गिर के संभलना हमको ना आता, संभाल के गिरना हमको सतातागिर के संभलना हमको ना आता, संभाल के गिरना हमको सताता। तुझको पता है सारी हकीकत। तुझसे जुड़ी है मेरी जरूरत खाता हूं मैं तो सांवरे बस तेरा ही दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।हर सांसे अब तो करती है तेरा ही शुक्रिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।

जग की नजर में पागल थे हम। तानों से मोहित घायल थे हम।जग की नजर में पागल थे हम। तानों से मोहित घायल थे हम। इसे मिले हैं इतने सितम, टूटे हैं अब तो सारे भरम टप टप पडते थे आंसू तूने हंसा दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।हर सांसे अब तो करती है तेरा ही शुक्रिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।ओ सांवरे तूने बहुत दिया।

Leave a comment