Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Banke bihari Masti teri chayi re by madhavas,बांके बिहारी मस्ती तेरी छाई रे,krishna bhajan

बांके बिहारी मस्ती तेरी छाई रे।

बांके बिहारी मस्ती तेरी छाई रे। ओ बांके बिहारी मस्ती तेरी छाई रे। इस दिल ने है तुझ संग  प्रीत लगाई रे।इस दिल ने है तुझ संग  प्रीत लगाई रे।

मोहन मैने तुझ संग  प्रीत लगाई। ओ माधव मैंने तुझ संग  प्रीत लगाई।मोहन मैने तुझ संग  प्रीत लगाई। ओ माधव मैंने तुझ संग  प्रीत लगाई।

तेरी प्रीत में बीते मोहन मेरा हर पल मेरा क्षण। जैसा चाहे तू नाच नचाले, कर डाला तुझे जीवन अर्पणकर डाला तुझे जीवन अर्पण। ओ नटवर नंद के लाला ओ कन्हाई रे।इस दिल ने है तुझ संग प्रीत लगाई रे।बांके बिहारी मस्ती तेरी छाई रे। इस दिल ने है तुझ संग  प्रीत लगाई रे।इस दिल ने है तुझ संग  प्रीत लगाई रे।

कौन है आखिर वह लगता हमारा, जिसने किया जीवन उजियाराजिसने किया जीवन उजियारा। कौन है बोलो हारे का सहारा, वह है प्यारा श्याम हमारा। कभी ना देना मुझको खुद से जुदाई रे।इस दिल ने है तुझ संग प्रीत लगाई रे।बांके बिहारी मस्ती तेरी छाई रे। इस दिल ने है तुझ संग  प्रीत लगाई रे।इस दिल ने है तुझ संग  प्रीत लगाई रे।

हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे। हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरेहरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे। हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे।

Leave a comment