मुझे श्याम तूने जितना दिया है, तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है। वर भी दिया मुझे घर भी दिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,
तमन्ना नहीं थी मुझे दौलतों की तमन्ना नहीं थी मुझे शोहरतों की।तमन्ना नहीं थी मुझे दौलतों की तमन्ना नहीं थी मुझे शोहरतों की। फिर भी प्रभु तूने वह सुख दिया है।तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,
जमाने ने मुझे था दिल से निकाला। कृपा है तुम्हारी जो तुमने संभाला।जमाने ने मुझे था दिल से निकला। कृपा है तुम्हारी जो तुमने संभाला। मेरी डूबी नैया को किनारा दिया है।तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,
परिवार मेरा है तेरे हवाले। तू है मेरी बगिया के ओ रखवाले।परिवार मेरा है तेरे हवाले। तू है मेरी बगिया के ओ रखवाले। तू ही मेरी बाती तू ही मेरा दिया है।तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है, तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,
मुझे श्याम तूने जितना दिया है, तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है। वर भी दिया मुझे घर भी दिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,तेरा शुक्रिया है,