Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mera Shyam Dildar by gulshan pujari,मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको,shyam bhajan

मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।

माथे पर चमके ईसके सूरज की लाली। खाटू वाले की देखो महिमा निराली मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।माथे पर चमके ईसके सूरज की लाली। खाटू वाले की देखो महिमा निराली। मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।

तर्ज, मेरा यार दिलदार बड़ा सोना

माथे पर चमके ईसके सूरज की लाली। खाटू का राजा करता सबकी रखवाली।मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।

प्यार यह दरबार तेरे भक्तों ने सजाया। एक एक फूल अपने हाथों से लगाया।प्यार यह दरबार तेरे भक्तों ने सजाया। एक एक फूल अपने हाथों से लगाया। दिल से यही पुकार करूं तेरा रूप मेरे मन भाया।मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।

हाथों में निशान लेकर पैदल पैदल आया। भक्तों के संग मैंने तुझको रीझाया।हाथों में निशान लेकर पैदल पैदल आया। भक्तों के संग मैंने तुझको रीझाया। खाटू वाले श्याम तेरा गुणगान में हर दिन गाऊ।मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।

छोटी सी फरियाद तेरे चरणों में है रहना। तेरे बिना रोती रहे मेरे प्यासे नैना।छोटी सी फरियाद तेरे चरणों में है रहना। तेरे बिना रोती रहे मेरे प्यासे नैना। कर दे कोई कमल बाबा गुलशन करे धमाल।मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।

माथे पर चमके ईसके सूरज की लाली। खाटू वाले की देखो महिमा निराली। मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।माथे पर चमके ईसके सूरज की लाली। खाटू वाले की देखो महिमा निराली। मेरा श्याम दिलदार बड़ा सोना मैं देखूं बार-बार इसको।

Leave a comment