Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Do pankh diye hote,दो पंख दिए होते तो उड़ आता खाटूधाम,shyam bhajan

दो पंख दिए होते तो उड़ आता खाटूधाम

दो पंख दिए होते तो उड़ आता खाटूधाम
तेरी प्यारी सुरतिया ने मुझे घायल कर दिया श्याम ।।दो पंख दिए होते तो उड़ आता खाटूधाम
तेरी प्यारी सुरतिया ने मुझे घायल कर दिया श्याम ।।

गर पंछी बनता तो, तेरे धाम में रहता
गर फूल बनता तो, श्रृंगार तेरा बनता।गर पंछी बनता तो, तेरे धाम में रहता
गर फूल बनता तो, श्रृंगार तेरा बनता
चरणों का पूजारी समझके, मुझे रखलो बाबा श्याम
तेरी प्यारी सुरतिया ने मुझे घायल कर दिया श्याम ।।

किस्मत का मारा हूँ, मेरी कोई नहीं सुनता
जब आँखें रोती है, बस तु ही तु दिखता।किस्मत का मारा हूँ, मेरी कोई नहीं सुनता
जब आँखें रोती है, बस तु ही तु दिखता।
न जाने क्या रिश्ता है, तुमसे मेरा बाबा श्याम
तेरी प्यारी सुरतिया ने मुझे घायल कर दिया श्याम ।।

“राजा” कहे भक्तों, ये श्याम सब सुनता
जो इसकी करे पूजा ,उसपे ये महर करता।“राजा” कहे भक्तों, ये श्याम सब सुनता
जो इसकी करे पूजा ,उसपे ये महर करता
बस एक नज़र में दीवाना, कर देता मेरा श्याम
तेरी प्यारी सुरतिया ने मुझे घायल कर दिया श्याम ।।

Leave a comment