Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mahlo me nahi kutiya me nahi jaha yaad Karo mere shyam wahi,महलों में नहीं कुटिया में नहीं जहां याद करो मेरे श्याम वही,krishna bhajan

महलों में नहीं कुटिया में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वही

महलों में नहीं कुटिया में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वहीजहां याद करो मेरे श्याम वही। जहां याद करो घनश्याम वही।महलों में नहीं कुटिया में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वही।

क्यों पाप कमां कर धन जोड़ा, क्यों अपनों से रिश्ता तोड़ाक्यों पाप कमां कर धन जोड़ा, क्यों अपनों से रिश्ता तोड़ा। सोने में नहीं चांदी में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वही।महलों में नहीं कुटिया में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वही।

क्यों छूप कर जोड़ रहा माया, तुझे देख रहा ऊपर वालाक्यों छूप कर जोड़ रहा माया, तुझे देख रहा ऊपर वाला। कंकर में नहीं पत्थर में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वहीमहलों में नहीं कुटिया में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वही।

पाताल गगन और जल थल में ,भक्तों की सुनते पल-पल में।पाताल गगन और जल थल में ,भक्तों की सुनते पल-पल में। गंगा में नहीं जमुना में नहीं जहां याद करो मेरे श्याम वही।महलों में नहीं कुटिया में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वही।

यह सब कान्हा की माया है, इसे कोई समझ ना पाया हैयह सब कान्हा की माया है, इसे कोई समझ ना पाया है। जादू में नहीं टोने में नहीं जहां याद करो मेरे श्याम वही।महलों में नहीं कुटिया में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वही।

महलों में नहीं कुटिया में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वही।जहां याद करो मेरे श्याम वही। जहां याद करो घनश्याम वही।महलों में नहीं कुटिया में नहीं, जहां याद करो मेरे श्याम वही।

Leave a comment