Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Sare jag ne macha Diya shor kanha Mera hai,सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है,krishna bhajan

सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है

सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है।मेरा है हाँ मेरा है। मैं कहूं बजा के ढोल कान्हा मेरा है।सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है।

कोई कहे काला कोई कहे गोरा।कोई कहे काला कोई कहे गोरा। मेरा कान्हा चांद चकोर कान्हा मेरा है।सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है।सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है।



कोई कहे मोटा कोई कहे पतला।कोई कहे मोटा कोई कहे पतला। मैंने लिया तराजू में तोल कान्ह मेरा है।सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है।सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है।



कोई कहे लंबा कोई कहे छोटा।कोई कहे लंबा कोई कहे छोटा। मैंने लिया फिते से नाप ऐ कान्हा मेरा है।सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है।सारे जग ने मचा दिया शोर कान्हा मेरा है।

Leave a comment