Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Jab Se Sanware Ne Pakda Mera Hath Ho gai Meri Balle Balle,जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथहो गई मेरी बल्ले बल्ले,krishna bhajan

जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले


जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
वो तो रहता मेरे हर पल साथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।



बिगड़ा मुकदर मेरा,,पल में संवारा है
डूबी हुई कश्तियो को दे दिया किनारा है
मेरे हो गये निराले ठाठ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
वो तो रहता मेरे हर पल साथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।



सांवरे के बिन मुझे कोई नहीं भाता है
मेरा मेरे सांवरे से प्रेम का ही नाता है
बांधी सांवरे ने प्रेम की ये गांठ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले,
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
वो तो रहता मेरे हर पल साथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।


तेरी पायलिया पे बाजे मुरलिया
तेरी पायलिया पे बाजे मुरलिया
अरे छम छम छम छम छम
छम छम नाचे गिरधारी
गुलाम तेरो बनवारी
अरे सुन बरसाने वारी
गुलाम तेरो गिरधारी।



सांवरे के जैसा कोई और नहीं देखा है
बिगड़ी हुई किस्मतो की बदले ये रेखा है
अब तो मौज में कटे दिन रात
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
वो तो रहता मेरे हर पल साथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।



चित्र विचित्र का यार ये पुराना है
मेरे दिलदार का तो पागल जमाना है
हम गरीबों की बढ़ा दी औकात
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
वो तो रहता मेरे हर पल साथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।




जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
वो तो रहता मेरे हर पल साथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले
जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गई मेरी बल्ले बल्ले।

Leave a comment