Categories
राम भजन लिरिक्स

Us panchvati me Sita ji

उस पंचवटी में सीता जी भगवान राम को याद करें

उस पंचवटी में सीता जी भगवान राम को याद करें। मेरे पति से मुझको मिलवा दो रो रो कर यह फरियाद करें।

वह घीरी असुर बाला के बीच, जैसे जीभ रहे दांतों के बीच वह राक्षसनी सीता मां की जी भर के अहलाद करे।उस पंचवटी में सीता जी भगवान राम को याद करें।उस पंचवटी में सीता जी भगवान राम को याद करें।

तर्ज,महावीर तुम्हारे द्वार पर

न जाने कहां पति होंगे, कि हाल में और कैसे होंगेन जाने कहां पति होंगे, कि हाल में और कैसे होंगे। तेरा नाश हो रावण पापी घर किसी का जो बर्बाद करें।उस पंचवटी में सीता जी भगवान राम को याद करें।उस पंचवटी में सीता जी भगवान राम को याद करें।

ये हवा तु जाकर के कहना कि सीता तुझे पुकार रही।ये हवा तु जाकर के कहना कि सीता तुझे पुकार रही। है पक्षियों तुम भी कह देना लोकेश रुदन दिन रात करें।उस पंचवटी में सीता जी भगवान राम को याद करें।उस पंचवटी में सीता जी भगवान राम को याद करें।

उस पंचवटी में सीता जी भगवान राम को याद करें। मेरे पति से मुझको मिलवा दो रो रो कर यह फरियाद करें।

Leave a comment