Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Mera shyam bada dilwala hai,मेरा श्याम बड़ा दिल वाला है,shyam bhajan

मेरा श्याम बड़ा दिल वाला है,

मेरा श्याम बड़ा दिल वाला है, खोले किस्मत का ताला है जो श्याम के दर पर जाता है, कभी खाली हाथ वो आए ना हारे का श्याम सहारा है, तू बिल्कुल भी घबरावे नामेरा श्याम बड़ा दिल वाला है,

तुम लगन लगा कर देख ले बाबा, खुद तुझे पार लगाएगा मझधार में जब तू पुकारेगा यह आकर तुझको बचाएगा।तुम लगन लगा कर देख ले बाबा, खुद तुझे पार लगाएगा। मझधार में जब तू पुकारेगा यह आकर तुझको बचाएगा। इस सारी दुनिया में ढूंढ लिए मेरा श्याम जैसा कोई पावे ना।हारे का श्याम सहारा है, तू बिल्कुल भी घबरावे ना।मेरा श्याम बड़ा दिल वाला है,

जो शीश का दान भी कर देवे ,उससे बढ़कर कोई दानी नही। मेरे खाटू वाले से बढ़कर इस जग में कोई धनवान नहीं।जो शीश का दान भी कर देवे ,उससे बढ़कर कोई दानी नही। मेरे खाटू वाले से बढ़कर इस जग में कोई धनवान नहीं। जो भी तेरा तने समझावे चल खाटू देर लगावे ना।हारे का श्याम सहारा है, तू बिल्कुल भी घबरावे ना।मेरा श्याम बड़ा दिल वाला है,

खाटू जाकर देख लियो दरबार बड़ा ही प्यारा है। बाबा के चरणों में लागे जन्नत जैसा नजारा है।खाटू जाकर देख लियो दरबार बड़ा ही प्यारा है। बाबा के चरणों में लागे जन्नत जैसा नजारा है। जो एक बार जा खाटू में मन कहे यहीं रुक जावे ना।हारे का श्याम सहारा है, तू बिल्कुल भी घबरावे ना।मेरा श्याम बड़ा दिल वाला है,

मेरा श्याम बड़ा दिल वाला है, खोले किस्मत का ताला है। जो श्याम के दर पर जाता है, कभी खाली हाथ वो आए ना। हारे का श्याम सहारा है, तू बिल्कुल भी घबरावे ना।मेरा श्याम बड़ा दिल वाला है,

Leave a comment