खाटू वाले ओ श्याम बिहारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी।खाटू वाले ओ श्याम बिहारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी।
तर्ज, पूछते हो कन्हैया कहां है
हम तुम्हारे पराये नहीं है, गैर के दर पर आए नहीं है।हम तुम्हारे पराये नहीं है, गैर के दर पर आए नहीं है। हम तुम्हारे पुराने पुजारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी। खाटू वाले ओ श्याम बिहारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी।खाटू वाले ओ श्याम बिहारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी।
क्या सुनाऊं तुम्हें अपना दुखड़ा, तुम तो फेर के बैठे हो मुखड़ा।क्या सुनाऊं तुम्हें अपना दुखड़ा, तुम तो फेर के बैठे हो मुखड़ा। बाबा हम हैं तेरी जिम्मेदारी हमसे पर्दा करो ना मुरारी।खाटू वाले ओ श्याम बिहारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी।खाटू वाले ओ श्याम बिहारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी।
मेरे दुखों को हर को तो जानू। खाली झोली को भर दो तो मानू।मेरे दुखों को हर को तो जानू। खाली झोली को भर दो तो मानू। तुम हो दाता और हम हैं भिकारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी।खाटू वाले ओ श्याम बिहारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी।खाटू वाले ओ श्याम बिहारी, हमसे पर्दा करो ना मुरारी।