Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Meri bhi sun lo shyam,यह बहना अरज गुजारे भाई बन आजा प्यारे,shyam bhajan

यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे।

मां की लाडली पिता की प्यारी आई तेरे धाम। लाखों की कर ली सुनवाई मेरी भी सुन लो श्याम, यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे। यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे।

तेरी कृपा से घर में ,कोई कमी नहीं है हमारे। पर मेरी अभिलाषा कोई बहना कहकर पुकारे।तेरी कृपा से घर में ,कोई कमी नहीं है हमारे। पर मेरी अभिलाषा कोई बहना कहकर पुकारे। खाटू वाले कर दे कृपा में रखूंगी तेरा नाम,यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे। यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे।

तर्ज, स्वर्ग से सुंदर सपनों से प्यार

मेरी सब सखियों के हर छोटे छोटे भाई। और मेरे दिन रैना एक भाई बिन दुखदाई।मेरी सब सखियों के हर छोटे छोटे भाई। और मेरे दिन रैना एक भाई बिन दुखदाई। झूठ बोलती मैं सब से मेरा भाई है खाटू धाम।यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे। यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे।

शीश के दानी बोलो मन को कैसे समझाऊं। कब तक राखी के दिन छुप छुप के नीर बहाऊ।शीश के दानी बोलो मन को कैसे समझाऊं। कब तक राखी के दिन छुप छुप के नीर बहाऊ। गुलशन मेरा भी खुशियों से महका दो ना श्याम।यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे। यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे।

मां की लाडली पिता की प्यारी आई तेरे धाम। लाखों की कर ली सुनवाई मेरी भी सुन लो श्याम, यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे। यह बहना अरज गुजारे ,भाई बन आजा प्यारे।

Leave a comment