Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Mere kanha bhool na Jana,मेरे कान्हा भूल ना जाना मेरे कान्हा भूल ना जाना,krishna bhajan

मेरे कान्हा भूल ना जाना,मेरे कान्हा भूल ना जाना ।

आस है तूं मेरी मैं तेरे आसरे,
ध्यान रखना मेरा ओ कन्हैया मेरे,
हाँ, आस तू है मेरी मैं तेरे आसरे,
ध्यान रखना मेरा ओ कनहिया मेरे,रात काली जो है प्रात बन जाएगी, तू बनाले अगर बात बन जायेगी।



मन सुदामा तड़प के पुकारे तुझे, मन सुदामा तड़प के पकारे तुझे।नंगे पांव हरि दौड़ आना।
मेरे कान्हा भूल ना जाना,मेरे कान्हा भूल ना जाना ।मेरे कान्हा भूल ना जाना,मेरे कान्हा भूल ना जाना ।



एक उंगली पर पर्वत उठाया, प्रभु डूबती आस को था बचाया। प्रभु कौरबों की सभा जब अधर्मी हुई, रूप विकराल तूने दिखाया प्रभु
सारी लीलाएँ हैं तुझसे लीला धर, हम अभागों पे भी श्याम रखना नज़र। जब वचन प्रेम का सब सगे थोड़ी दे, जब सहारे जगत के सभी छोड़ दे। हाथ करुणा का मोह बढ़ाना।



मेरे कान्हा भूल ना जाना,मेरे कान्हा भूल ना जाना ।मेरे कान्हा भूल ना जाना,मेरे कान्हा भूल ना जाना ।मेरे कान्हा भूल ना जाना,मेरे कान्हा भूल ना जाना ।मेरे कान्हा भूल ना जाना,मेरे कान्हा भूल ना जाना ।मेरे कान्हा भूल ना जाना,मेरे कान्हा भूल ना जाना ।मेरे कान्हा भूल ना जाना,मेरे कान्हा भूल ना जाना ।

Leave a comment