Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Ek jaykara Jisne bola Paar Ho Gaya,एक जयकारा जिसने बोला पार हो गया,durga bhajan

एक जयकारा जिसने बोला पार हो गया।

एक जयकारा जिसने बोला पार हो गया। उसको तो शेरावाली का दीदार हो गया।एक जयकारा जिसने बोला पार हो गया। उसको शेरावाली का दीदार हो गया।

एक ही पल में जयकारे से मैया खुश हो जाए। भक्तों की मां रक्षा करने पवन रूप से आए।एक ही पल में जयकारे से मैया खुश हो जाए। भक्तों की मां रक्षा करने पवन रूप से आए। पर उपकारी मैया का उपकार हो गया।उसको शेरावाली का दीदार हो गया।एक जयकारा जिसने बोला पार हो गया। उसको तो शेरावाली का दीदार हो गया।

मां का जो जयकारा बोले मां को लगता प्यारा। अपना प्यार न्योछावर करने तुझ पर दाती सारा। जो भी मां का सच्चा सेवादार हो गया।उसको शेरावाली का दीदार हो गया।एक जयकारा जिसने बोला पार हो गया। उसको तो शेरावाली का दीदार हो गया।

भक्ति करके जयकारे का जिसने भेद न पाया। उसके ही नजदीक रही है जगदंबे महामाया।भक्ति करके जयकारे का जिसने भेद न पाया। उसके ही नजदीक रही है जगदंबे महामाया। उसका सेवक तो सारा संसार हो गया।उसको शेरावाली का दीदार हो गया।एक जयकारा जिसने बोला पार हो गया। उसको तो शेरावाली का दीदार हो गया।

Leave a comment