Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Dhoom machi hai Bhole Baba ke dar par by shekhar jaiswal,धूम मची है भोले बाबा के दर पर,shiv bhajan

धूम मची है भोले बाबा के दर पर।

जिसका था इंतजार हां वह वक्त आ गया। भोले तेरे दरबार में हर भक्त आ गया। मस्ती में मैं भी खोया महाकाल इस कदर दर पे तेरे भोला आ गया मैं,पैदल ही चलकर। धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।

धूम मची है धूम मची है धूम मची है धूम।धूम मची है धूम मची है धूम मची है धूम।

अपनी तो भोले बाबा बस इतनी कहानी है। बचपन से लिखा नाम तेरे नाम जवानी है।अपनी तो भोले बाबा बस इतनी कहानी है। बचपन से लिखा नाम तेरे नाम जवानी है। मेरे महाकाल मेरी इतनी पूरी एक विनती कर। तुझे चाहने वालों में बाबा मेरी भी गिनती कर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।

धूम मची है धूम मची है धूम मची है धूम।धूम मची है धूम मची है धूम मची है धूम।

मेरे महाकाल तेरा लाल करता तुमसे बड़ा प्यार। नजर मुझ पर भी तो डाल, गिर रहा मुझे संभाल। ऐसा कर कोई कमाल कर दे मुझको मालामाल।मेरे महाकाल तेरा लाल करता तुमसे बड़ा प्यार। नजर मुझ पर भी तो डाल, गिर रहा मुझे संभाल। ऐसा कर कोई कमाल कर दे मुझको मालामाल।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।धूम मची है भोले बाबा के दर पर।

धूम मची है धूम मची है धूम मची है धूम।धूम मची है धूम मची है धूम मची है धूम।धूम मची है धूम मची है धूम मची है धूम।धूम मची है धूम मची है धूम मची है धूम।

Leave a comment