Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Bigdi Bana do shyam ji,बिगड़े बना दो आज काम जी,shyam bhajan

बिगड़े बना दो आज काम जी।

हारे के सहारे खाटू श्याम जी, बिगड़े बना दो आज का जी।हारे के सहारे खाटू श्याम जी, बिगड़े बना दो आज काम जी। जपते हैं हर पल तेरा नाम जी।बिगड़े बना दो आज काम जी।

जिसको मिला सहारा तेरा, वह जग में धनवान है जो करता है भजन तुम्हारा भक्तों की पहचान है।जिसको मिला सहारा तेरा, वह जग में धनवान है। जो करता है भजन तुम्हारा भक्तों की पहचान है। जग में बनेगा सुख नाजी।बिगड़े बना दो आज काम जी।हारे के सहारे खाटू श्याम जी, बिगड़े बना दो आज काम जी।

तुम बिन करें भरोसा किसका, सब मतलब के संगी है सबके मन में भोग लालसा लोभ कपट सतरंगी है।तुम बिन करें भरोसा किसका, सब मतलब के संगी है। सबके मन में भोग लालसा लोभ कपट सतरंगी है। धर्म का बढ़ा दो बाबा दाम जी।बिगड़े बना दो आज काम जी।हारे के सहारे खाटू श्याम जी, बिगड़े बना दो आज काम जी।

हारे के सहारे खाटू श्याम जी, बिगड़े बना दो आज काम जी।हारे के सहारे खाटू श्याम जी, बिगड़े बना दो आज काम जी। जपते हैं हर पल तेरा नाम जी।बिगड़े बना दो आज काम जी।

Leave a comment