Categories
shadi geet

Sasu apna jamana bhul Jana,सासू अपना जमाना भूल जाना आया मॉडर्न बहू का है जमाना,shadi geet

सासू अपना जमाना भूल जाना, आया मॉडर्न बहू का है जमाना

तर्ज,दीदी तेरा देवर

सासू अपना जमाना भूल जाना, आया मॉडर्न बहू का है जमाना।सासू अपना जमाना भूल जाना, आया मॉडर्न बहू का है जमाना।


बहू तेरी जल्दी उठेगी नहीं, उठकर पांव वो छुएगी नहीं। बहू तेरी जल्दी उठेगी नहीं, उठकर पांव वो छुएगी नहीं।
पांव छुने का फैशन पुराना, आया हाय-हैलो का जमानासासू अपना जमाना भूल जाना, आया मॉडर्न बहू का है जमाना।


बहू तेरी किचन में जाएगी नहीं, जाकर खाना बनाएगी नहीबहू तेरी किचन में जाएगी नहीं, जाकर खाना बनाएगी नही।
खाना बनाने का फैशन पुराना, आया स्विगी जोमैटो का जमाना।सासू अपना जमाना भूल जाना, आया मॉडर्न बहू का है जमाना।



बहू तेरी घुंघट निकालेगी नहीं, घुंघट में वो शरमाएगी नहीं। बहू तेरी घुंघट निकालेगी नहीं, घुंघट में वो शरमाएगी नहीं।
साड़ी घुंघट का फैशन पुराना, आया जिंस और टॉप का जमाना।सासू अपना जमाना भूल जाना, आया मॉडर्न बहू का है जमाना।

Leave a comment