Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mahadev Shiv Shambhu by Anjali Dwivedi,हर हर शंभू शंभू हर हर शंभू शंभू,shiv bhajan

हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू

हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभूहर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू। ओम त्रयंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव वंदना मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।

हे शिव शंकर हे करुणाकर हे शिव शंकर। दया करो कैलाशपति आशुतोष दिगंबर। तेरे नाम के हम हैं दीवाने, आए हैं तेरे दर्शन पानेतेरे नाम के हम हैं दीवाने, आए हैं तेरे दर्शन पाने। दरस दिखा दो भोलेनाथ हम तुम्हें बुलाते हैं।हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू।हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू। हे शिव शंकर,

कालों के महाकाल हो तुम देव हो सबसे न्यारे। सबके भाग्य का लेखा-जोखा रहता पास तुम्हारे जिस पर तेरी महाकाल है छाया, उसको काल डरा नहीं पायाजिस पर तेरी महाकाल है छाया, उसको काल डरा नहीं पाया। जीसके गले तुम डाल काल उनसे घबराते हैं।हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू।हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू। हे शिव शंकर,

भोलेनाथ काशी का यह मंदिर हमको बड़ा ही भाये। सोमनाथ केदारनाथ में आकर मन हरसाये।भोलेनाथ काशी का यह मंदिर हमको बड़ा ही भाये। सोमनाथ केदारनाथ में आकर मन हरसाये। अमरनाथ की अमर गुफा का, हमको करा दो दर्शन बाबा हमें बुला लो अमरनाथ अब आना चाहते हैं।हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू।हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू। हे शिव शंकर,

तुम ही मेरे राम हो तुम ही मेरे श्याम हो। ब्रह्मा विष्णु बद्रीनाथ, भूतनाआदिनाथ हो।तुम ही मेरे राम हो तुम ही मेरे श्याम हो। ब्रह्मा विष्णु बद्रीनाथ, भूतनाथ आदिनाथ हो। सब देवों में अंश तुम्हारा तुमको पूजे जग ये सारा।सब देवों में अंश तुम्हारा तुमको पूजे जग ये सारा। मुर्दे में भी जान डाल महामंत्र सुनाते हैं।

ओम त्रयंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम उर्वारुकमिव वंदना मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।

हे शिव शंकर हे करुणाकर हे शिव शंकर। दया करो कैलाशपति आशुतोष दिगंबर। तेरे नाम के हम हैं दीवाने, आए हैं तेरे दर्शन पाने।तेरे नाम के हम हैं दीवाने, आए हैं तेरे दर्शन पाने। दरस दिखा दो भोलेनाथ हम तुम्हें बुलाते हैं।हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू।हर हर शंभू शंभू, हर हर शंभू शंभू। हे शिव शंकर,

Leave a comment