Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Govind tumhare charno me ek Prem pujari aaya hai,गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है,krishna bhajan

गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।

गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।



मेरे हाथों मे जल का लोटा है मै तुम्हें नहलाने आया हू ।बड़े प्रेम से नहाओ मन मोहन मै तुम्हें नहलाने आया हू ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।





मेरे हाथों मे रेशम वस्त्र है मै तुम्हें पहनानै आया हू ।बड़े प्रेम से पहनो मन मोहन मै तुम्हें पहनहाने आया हू ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।



मेरे हाथों मे केसर चंदन है मै तिलक लगाने आया हू ।बड़े प्रेम से लगवाओ मन मोहन मै तिलक लगाने आया हू ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।



मेरे हाथों मे फूलों का गजरा है मै तुम्हें पहराने आया हू ।बड़े प्रेम सै पहरो मन मोहन मै तुम्हें पहनहाने आया हू ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।



मेरै हाथों मे माखन मिसरी है मै भोग लगाने आया हू ।बड़े प्रेम से जीमो मन मोहन मै तुम्हें जिमाने आया हू ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।



मेरे हाथों मे सोने की झारी है मै तुम्हें पिलाने आया हू ।बड़े प्रेम से पिओ मन मोहन मै v पिलाने आया हू ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।



मेरे हाथों मे झालर धंटा है मै आरती करने आया हू ।बड़े प्रेम से आरती करने दो मै आरती करने आया हू ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।



मेरे हाथों मे धूप ओर दीपक है मै आरती करने आया हू ।बड़े प्रेम से आरती करने दो मै आरती करने आया हू ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक प्रेम पुजारी आया है ।गोविंद तुम्हारे चरणों मे एक दास भिखारी आया है ।

Leave a comment