तर्ज, होलिया में उड़े
पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।भोले पूरा दिला दो सिंगार,गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।
पायल तो मेरे पीहर से आई। बिछवे तो मेरे पीहर से आए।महावर दिला दो भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।
साड़ी तो मेरे पीहर से आई। लहंगा तो मेरे पीहर से आया।चुनरी दिला दो भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।
चूड़ी तो मेरे पीहर से आई। कंगना तो मेरे पीहर से आए।मोहे मेहंदी दिला दो भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।
हार तो मेरे पीहर से आया। झुमके तो मेरे पीहर से आए। नथलि दिला दो भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।
बिंदिया तो मेरे पीहर से आई। टीका तो मेरे पीहर से आया।मुझे जुड़ा दिला दो भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।पर्वत पर बैठे भोलेनाथ, गोरा रानी खत भेजे।