Categories
durga bhajan lyrics दुर्गा भजन लिरिक्स

Mera sukhi rahe parivar Mata kripa Karo,मेरा सुखी रहे परिवार माता कृपा करो,durga bhajan

मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो

मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करोमेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।
मेरा इन्ही से है संसार, माता कृपा करो।मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।
मेरा इन्ही से है संसार, माता कृपा करो।माता कृपा करो, माता कृपा करो,माता कृपा करो।




मैंने तुमको पूजा है माँ, शाम सवेरे,
सारे संकट दूर करो माँ, तुम अब मेरे।मैंने तुमको पूजा है माँ, शाम सवेरे,
सारे संकट दूर करो माँ, तुम अब मेरे।
मेरा खिला रहे घर द्वार, माता कृपा करो।कृपा करो, माता कृपा करो,माता कृपा करो।मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।
मेरा इन्ही से है संसार, माता कृपा करो।




तेरे भरोसे तेरे हवाले, जीवन सारा।
तुम पर सदा ही बना रहे, विश्वास हमारा ।तेरे भरोसे तेरे हवाले, जीवन सारा।
तुम पर सदा ही बना रहे, विश्वास हमारा ।
हो प्रेम जिसका आधार, माता कृपा करो।कृपा करो, माता कृपा करो,माता कृपा करो।मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।
मेरा इन्ही से है संसार, माता कृपा करो।




सूने मन के आँगन को, तुमने महकाया।
किया रोशन परिवार, ख़ुशी का दीप जगाया ।सूने मन के आँगन को, तुमने महकाया।
किया रोशन परिवार, ख़ुशी का दीप जगाया ।
रहें जुड़े दिलों के तार, माता कृपा करो।माता कृपा करो।कृपा करो, माता कृपा करो,माता कृपा करो।मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।मेरा इन्ही से है संसार, माता कृपा करो।

मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।
मेरा इन्ही से है संसार, माता कृपा करो।मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।मेरा सुखी रहे परिवार, माता कृपा करो।
मेरा इन्ही से है संसार, माता कृपा करो।माता कृपा करो, माता कृपा करो,माता कृपा करो।

Leave a comment