Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Mere Bhole Nath by Jubin Nautiyal, मेरे भोले नाथ,shiv bhajan

मेरे भोले नाथ


कोई मन्नत मांगे, कोई माला फेरे,
शीश नवये फिरता, कोई डेरे डेरे,
कोई मन्नत मांगे, कोई माला फेरे,
शीश नवये फिरता, कोई डेरे डेर



मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ,
मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ।




दिया सब वक़्त से पहेले,
सदा किस्मत से कुछ जायदा,
मिली है छाया तेरी,
तेरा उपकार है बाबा,
दिया सब वक़्त से पहेले,
सदा किस्मत से कुछ जायदा,
मिली है छाया तेरी,
तेरा उपकार है बाबा,



तेरे सर पे झुकते हैं,
बस किस्मत वाले मठ,
मेरे लिए तो सबसे पहले,
मेरे भोले नाथ,




मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ



मैं तेरा ध्यान करूं तो,
सफला दौड़ के खुद आए,
मैं तेरा नाम पड़ु तोह,
तो मुश्किल हल हो जाए,
मैं तेरा ध्यान करूं तो,
सफला दौड़ के खुद आए,
मैं तेरा नाम पड़ु तोह,
तो मुश्किल हल हो जाए,



तेरे आगे नातमस्तक हूं, हे नाथों के नाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ,
तेरे आगे नातमस्तक हूं, हे नाथों के नाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ,

मेरे सर पे आसमा सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले, मेरे भोले नाथ।

Leave a comment