देख के तेरी सूरत बाबा नजर नहीं हटती है।देख के तेरी सूरत बाबा नजर नहीं हटती है। कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।देख के तेरी सूरत बाबा,
गजब किया सिंगार तुम्हारा फूलों में तुम सजते हो। सिंहासन पर बैठ के बाबा नजर ये सब पर रखते हो।गजब किया सिंगार तुम्हारा फूलों में तुम सजते हो। सिंहासन पर बैठ के बाबा नजर ये सब पर रखते हो। श्याम तेरे इत्र की खुशबू भक्तों को महकती है।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।
जब भी जरूरत हमको तेरी दरवाजा खटकाते हैं। सोए हुए भाग्य को बाबा पल में हम तो जगाते हैं।जब भी जरूरत हमको तेरी दरवाजा खटकाते हैं। सोए हुए भाग्य को बाबा पल में हम तो जगाते हैं। शुक्र करें हम तेरा बाबा नजर यह हम पर रहती हैं।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।
कृपा रही तो खाटू में हम अपना घर बनवा लेंगे। चरण चाकरी करके तुम्हारी जीवन स्वर्ग बना लेंगे।कृपा रही तो खाटू में हम अपना घर बनवा लेंगे। चरण चाकरी करके तुम्हारी जीवन स्वर्ग बना लेंगे। सुन ले मेरे श्याम प्रभु अब अखियां नीर बहाती है।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है। नवीन तुझ पर कृपा है तो दुनिया सारी जलती है।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।
इस अभिमान की दुनिया में तू क्यों नादानी रखता है। श्याम प्रभु का सेवक होकर काहे धीर तूं खोता है।इस अभिमान की दुनिया में तू क्यों नादानी रखता है। श्याम प्रभु का सेवक होकर काहे धीर तूं खोता है।
देख के तेरी सूरत बाबा नजर नहीं हटती है।देख के तेरी सूरत बाबा नजर नहीं हटती है। कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।कैसे बताएं खाटू वाले तुझ में जान यह बस्ती है।देख के तेरी सूरत बाबा,