Categories
krishna bhajan lyrics कृष्ण भजन लिरिक्स

Are re Meri Jaan Hai Kanha,अरे रे मेरी जान है कान्हा तेरे पे कुर्बान में कान्हा,krishna bhajan

अरे रे मेरी जान है कान्हा। तेरे पे कुर्बान में कान्हा।

अरे रे मेरी जान है कान्हा। तेरे पे कुर्बान में कान्हा।अरे रे मेरी जान है कान्हा। तेरे पे कुर्बान में कान्हा। रह ना सकूंगी तुमसे दूर में। राधा हूं मैं मेरा श्याम है तू। सीता हूं मैं मेरा राम है तू। तेरे बिना पूरी नहीं आघी मैं हूं। आत्मा से कान्हा कान्हा नाम जपू।अरे रे मेरी जान है कान्हा। तेरे पे कुर्बान में कान्हा।अरे रे मेरी जान है कान्हा। तेरे पे कुर्बान में कान्हा। रह ना सकूंगी तुमसे दूर में।

सुंदर नैना माधवी मुरत कितना प्यारा है। देवकीनंदन कृष्णा मेरा सबसे प्यारा है।सुंदर नैना माधवी मुरत कितना प्यारा है। देवकीनंदन कृष्णा मेरा सबसे प्यारा है। राधा की है कृष्णा जान जगह यह सारा है। जन्मो जन्मो तक का होना साथ हमारा हैअरे रे मेरी जान है कान्हा। तेरे पे कुर्बान में कान्हा।अरे रे मेरी जान है कान्हा। तेरे पे कुर्बान में कान्हा। रह ना सकूंगी तुमसे दूर में।

बंसी तेरी जब भी राधा नाम पुकारे है। राधा की यह जान हो जाती नाम तुम्हारे हैं।बंसी तेरी जब भी राधा नाम पुकारे है। राधा की यह जान हो जाती नाम तुम्हारे हैं। बरसाने की छोरी अब बस तेरे सहारे है। मेरे प्रेम की नैया भी अब तेरे किनारे है।अरे रे मेरी जान है कान्हा। तेरे पे कुर्बान में कान्हा।अरे रे मेरी जान है कान्हा। तेरे पे कुर्बान में कान्हा। रह ना सकूंगी तुमसे दूर में।

Leave a comment