ऐसी करदी मौज श्याम ने,
याद करू मैं तो रोज श्याम ने
भूलू न उपकार तेरा
मेरे सांवरिया सरकार तेरा।मेरे सांवरिया सरकार तेरा।
जब से खाटू नगरी आया,
हो गया मेरे मन का चाहा।जब से खाटू नगरी आया,हो गया मेरे मन का चाहा,
क्या कहना लखदातार तेरा
मेरे सांवरिया सरकार तेरा।मेरे सांवरिया सरकार तेरा।
इज्जत शोहरत सब दे डाला,
खोल दिया किश्मत का ताला,इज्जत शोहरत सब दे डाला,खोल दिया किश्मत का ताला
यो चर्चा करे संसार तेरा,
मेरे सांवरिया सरकार तेरा।मेरे सांवरिया सरकार तेरा।
सब तेरी करामात है बाबा,
मेरे बदल दिए हालत ओ बाबा,सब तेरी करामात है बाबा,मेरे बदल दिए हालत ओ बाबा
मिला भीम सेन को प्यार तेरा
मेरे सांवरिया सरकार तेरा।मेरे सांवरिया सरकार तेरा।
ऐसी करदी मौज श्याम ने,
याद करू मैं तो रोज श्याम ने
भूलू न उपकार तेरा
मेरे सांवरिया सरकार तेरा।मेरे सांवरिया सरकार तेरा।