Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Thare mhare Prem ki ya dori nahi tute,थारे मारे प्रेम की या डोरी नहीं टूटे,shyam bhajan

थारे मारे प्रेम की या डोरी नहीं टूटे

तर्ज, कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया

थारे मारे प्रेम की या डोरी नहीं टूटे,
थारे मारे प्रेम की या डोरी नहीं टूटे
थारे मारे प्रेम की या डोरी नहीं टूटे
मारा श्याम धनी मारी सांस री लड़ी,
थारा हाथा में, हाथा में।


चरणा री चाकरी भी कदे नहीं छूटे ,
मारा श्याम धनी मारी सांस री लड़ी,
थारा हाथा में, हाथा में।



नैना रो दीवरों है जलायो, भाव भरी मनोहर जी।
नैना रो दीवरों है जलायो, भाव भरी मनोहर जी।
हिवड़े में थारो रूप समायो, थारी करा जयकारा जी ।चरण शरण मने दे दो बाबा, विनती बारम्बार जी ।
चाहे जाइयाँ राखो मने साथ नहीं छूटे,
मारा श्याम धनी मारी सांस री लड़ी ,
थारा हाथा में, हाथा में ।
थारे मारे प्रेम की या डोरी नहीं टूटे, थारे मारे

जद सो थारी चौखट पे आया, जीवन में आनंद है ।जद सो थारी चौखट पे आया, जीवन में आनंद है ।थारी रजा में राजी मैं बाबा, मनडो भी रजामंद है ।
मौज उड़वा थारी दया सु, दिल में भरी उमंग है।
टाबरा सु थारो कभी हाथ नहीं छूटे,
मारा श्याम धनी मारी सांस री लड़ी,
थारा हाथा में, हाथा में ।
थारे मारे प्रेम की या डोरी नहीं टूटे थारे मारे

भक्त री विनती सुन लो बाबा, कर लो थोड़ो विचार जी ।भक्ता री विनती सुन लो बाबा, कर लो थोडो विचार जी।
झोली मारी खाली पडी भर दो लखदातार जी।
चोखानी थारो चाकर बाबा, थे हो पालन हार जी मासु कदे थारो यो दरबार नहीं छूटे
मारा श्याम धनी मारी सांस री लड़ी,
थारा हाथा में, थारा हाथा में थारे मारे प्रेम की या डोरी नहीं टूटे थारे मारे

Leave a comment