Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Tumko hamari fikar,है तुमको हमारी फिक्र सांवरे,shyam bhajan

है तुमको हमारी फिक्र सांवरे।

है तुमको हमारी फिक्र सांवरे। इसी बात का है शुक्र सांवरेहै तुमको हमारी फिक्र सांवरे। इसी बात का है शुक्र सांवरे। रखी पल-पल कि मेरी खबर सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।

तेरी कृपा से गुजारा हमारा, गुजारा हमारा पग पग पर हमको है तेरा सहारा, तेरा सहारा तेरा सहारा। तुमने हमको दिखाइ डगर सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।

दर पर तेरे जो भी हारा हुआ है, हारा हुआ है हारा है जो भी तुम्हारा हुआ है, तुम्हारा हुआ है मिला सुख दुख में यह तेरा दर सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।

प्रेमियों से अपने मिलाया है तुमने, मिलाया है तुमने राहों पर अपनी चलाया है तुमने, चलाया है तुमने हो रही मौज में अब गुजर सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।

कहता है रोमी यह चौखट ना छूटे, चौखट ना छूटे रूठे जमाना मेरा बाबा ना रूठे। बाबा ना रूठे रखी कर्मों पर मेरे नजर सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।

है तुमको हमारी फिक्र सांवरे। इसी बात का है शुक्र सांवरे।है तुमको हमारी फिक्र सांवरे। इसी बात का है शुक्र सांवरे। रखी पल-पल कि मेरी खबर सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।इसी बात का है शुक्र सांवरे।

Leave a comment