Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Taqdeer mujhe le chal mahakal ki basti me,तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में,shiv bhajan

तकदीर मुझे ले चल,महाकाल की बस्ती में,

तकदीर मुझे ले चल,महाकाल की बस्ती में,
ये उमर गुजर जाए, महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में।



उज्जैन में हर रंग के, दीवाने मिलेंगे,
आपस में बड़े प्यार से, बेगाने मिलेंगे।उज्जैन में हर रंग के, दीवाने मिलेंगे,
आपस में बड़े प्यार से, बेगाने मिलेंगे,
हर ओर से आते है, दर्शन को सब भगत,
मेरे बाबा महाकाल, के दीवाने मिलेंगे,
तकदीर मुझे ले चल, महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल, महाकाल की बस्ती में,
ये उमर गुजर जाए, ये उमर गुजर जाए
तकदीर मुझे ले चल महाकाल की बस्ती में



क्या जाने कोई क्या है, महाकाल का दरबारा,
सबसे बड़ा है जग में, महाकाल का दरबारा।क्या जाने कोई क्या है, महाकाल का दरबारा,
सबसे बड़ा है जग में, महाकाल का दरबारा,
बैठा है धुनि धारे, महाकाल मेरा बाबा,
बम बम अलख जगाए, महाकाल मेरा बाबा,
लम्बी लगी कतारे, भस्म आरती की देखो,
दूल्हा बना हुआ है, महाकाल मेरा बाबा,
तकदीर मुझे ले चल,महाकाल की बस्ती में,
ये उमर गुजर जाए, महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल, महाकाल की बस्ती में।



भस्मी लगाए बैठा, महाकाल मेरा बाबा,
भुजंग गले में डाले, महाकाल मेरा बाबा।भस्मी लगाए बैठा, महाकाल मेरा बाबा,
भुजंग गले में डाले, महाकाल मेरा बाबा,
कालो का काल है जी, महाकाल मेरा बाबा,
सबसे निहाल है जी, महाकाल मेरा बाबा,
तारे करम से सबको, महाकाल मेरा बाबा,
काटे जो काल सबके, महाकाल मेरा बाबा,
तकदीर मुझे ले चल, महाकाल की बस्ती में,
ये उमर गुजर जाए, महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल, महाकाल की बस्ती में।



मेरी भी कामना है, महाकाल के दर जाऊं,
जीवन वहीँ गुजारूं, कभी लौट के ना आऊं।मेरी भी कामना है, महाकाल के दर जाऊं,
जीवन वहीँ गुजारूं, कभी लौट के ना आऊं,
करूँ सेवा महाकाल की, जीवन सफल बनाऊं,
चौखट पे महाकाल की, सर अपना मैं झुकाऊं,
बस रात दिन भजन मैं, महाकाल के ही गाउँ,
दुनिया को भूल जाऊं, महाकाल की हो जाऊं,
तकदीर मुझे ले चल, महाकाल की बस्ती में,
ये उमर गुजर जाए, महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल, महाकाल की बस्ती में।

Leave a comment