Categories
श्याम भजन लिरिक्स

har pal sath rahe tu par main samajh na paya lyrics,हर पल साथ रहे तू पर मैं समझ ना पाया,shyam bhajan

हर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।

हर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पायाहर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।

जब रोया तूने हंसाया, भूखा था तूने खिलाया बस मैं ही समझ ना पाया, बस मैं ही समझ ना पायाहर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।हर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।

जब-जब गमों की धूप ने जलाया, बनके कृपा के बादल तुमने बचायाजब-जब गमों की धूप ने जलाया, बनके कृपा के बादल तुमने बचाया। पग पग पर मुझे संभाला, जीवन में दिया उजाला। पर मैं ही संभल ना पाया, पर मैं ही संभल ना पायाहर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।हर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।

कष्टों में जब मेरी नींद उड़ जाती, तब तब तुम्हें भी बाबा नींद नहीं आती।कष्टों में जब मेरी नींद उड़ जाती, तब तब तुम्हें भी बाबा नींद नहीं आती। दे लोरी मुझे सुनाया, और प्रेम से मुझे जगाया। पर मैं ही जाग ना पाया बस मैं ही जाग ना पाया।हर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।हर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।

तूफान आया जब जब नाव डगमगाई। तुम्हीं ने कृपा कर पार लगाई।तूफान आया जब जब नाव डगमगाई। तुम्हीं ने कृपा कर पार लगाई। माझी बन नाव चलाया, मुझे साहिल तक पहुंचाया। बस मैं पहचान न पाया, बस मैं पहचान न पायाहर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।हर पल साथ रहे तू, पर मैं समझ ना पाया।

Leave a comment