Categories
श्याम भजन लिरिक्स

Sawre tu Mera hai,सांवरे तू मेरा है,shyam bhajan

सांवरे तू मेरा है

सांसे चलती नहीं खुशियां भी मिलती नही। इनके दर्श बिना दिन भी निकलता नहीं। क्यों डरूं जग से मैं संग जो तेरा है।क्यों डरूं जग से मैं संग जो तेरा है। सांवरे तू मेरा है।सांवरे तू मेरा है।

बाबा तेरा प्यार मिला, प्यार मिला परिवार मिला दुखड़े सारे दूर हुए जब से यह दरबार मिला।बाबा तेरा प्यार मिला, प्यार मिला परिवार मिला। दुखड़े सारे दूर हुए जब से यह दरबार मिला। तूने की है कृपा एहसान तेरा है।सांवरे तू मेरा है।सांवरे तू मेरा है।

मेरा निश्चय एक यही, तेरी सेवा रोज करूं। जब से आया भाव यह, बाबा मैं तो मौज करूं।मेरा निश्चय एक यही, तेरी सेवा रोज करूं। जब से आया भाव यह, बाबा मैं तो मौज करूं। तेरे चरणो में सर अब यह मेरा है।सांवरे तू मेरा है।सांवरे तू मेरा है।

देने पर जब तू आए, जाने क्या-क्या बांट दे। जिसके नसीब में कुछ भी नहीं महलों का उसे ठाट दे।देने पर जब तू आए, जाने क्या-क्या बांट दे। जिसके नसीब में कुछ भी नहीं महलों का उसे ठाट दे। प्रियंका का जोर है सब यह तेरा है।सांवरे तू मेरा है।सांवरे तू मेरा है।

सांसे चलती नहीं खुशियां भी मिलती नही। इनके दर्श बिना दिन भी निकलता नहीं। क्यों डरूं जग से मैं संग जो तेरा है।क्यों डरूं जग से मैं संग जो तेरा है। सांवरे तू मेरा है।सांवरे तू मेरा है।

Leave a comment