Categories
शिव भजन लिरिक्सshiv bhajan lyrics

Tere Naam Japu Tera Dhyan Dharun,तेरा नाम जपु तेरा ध्यान धरू बाबा सुबह शाम तेरी पूजा करू,shiv bhajan

तेरा नाम जपु तेरा ध्यान धरू। बाबा सुबह शाम तेरी पूजा करू।

तेरा नाम जपु तेरा ध्यान धरू। बाबा सुबह शाम तेरी पूजा करू।तेरा नाम जपु तेरा ध्यान धरू। बाबा सुबह शाम तेरी पूजा करू। जय जय भोले भंडारी रहे कृपा तुम्हारी, तेरे चरणों में मैं तो यह अर्ज करूं। ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

जब जब मैंने तुझको पुकारा ,तूने दिया है मुझको सहारा। हरदम मेरे साथ ही रहना तेरे बिना ना अब है गुजारा।जब जब मैंने तुझको पुकारा ,तूने दिया है मुझको सहारा। हरदम मेरे साथ ही रहना तेरे बिना ना अब है गुजारा।जय जय भोले भंडारी रहे कृपा तुम्हारी, तेरे चरणों में मैं तो यह अर्ज करूं। ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

तुझ से जुड़ गया ऐसा नाता, तोड़े से भी ना टूटे। जग यह सारा बेशक रूठे, तू ना कभी मुझसे रूठे।तुझ से जुड़ गया ऐसा नाता, तोड़े से भी ना टूटे। जग यह सारा बेशक रूठे तू ना कभी मुझसे रूठे।जय जय भोले भंडारी रहे कृपा तुम्हारी, तेरे चरणों में मैं तो यह अर्ज करूं। ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

मन यह विचलित जब भी होता, तुम ही भोले मुझ को संभाले संकट जब भी कोई आए तुम ही भोले उसको टाले।जय जय भोले भंडारी रहे कृपा तुम्हारी, तेरे चरणों में मैं तो यह अर्ज करूं। ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

भवसागर को पार करूं मैं जप-जप के अब तेरा नाम। जीवन नैया सौंपी तुझको अब तो तू ही माझी मेरा।भवसागर को पार करूं मैं जप-जप के अब तेरा नाम। जीवन नैया सौंपी तुझको अब तो तू ही माझी मेरा।जय जय भोले भंडारी रहे कृपा तुम्हारी, तेरे चरणों में मैं तो यह अर्ज करूं। ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

तेरा नाम जपु तेरा ध्यान धरू। बाबा सुबह शाम तेरी पूजा करू।तेरा नाम जपु तेरा ध्यान धरू। बाबा सुबह शाम तेरी पूजा करू। जय जय भोले भंडारी रहे कृपा तुम्हारी, तेरे चरणों में मैं तो यह अर्ज करूं। ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय।

Leave a comment