तर्ज, अच्युतम केशवम्म
दामन भर देंगे श्याम कष्ट हर लेंगे श्याम। राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम। छोड़ चिंता फिकर तेरे संग मुरलीधर। हर कामना पूरी अब कर देंगे श्याम।दामन भर देंगे श्याम कष्ट हर लेंगे श्याम। राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम।
खौफ का जो बसा मन में मंजर तेरा। ब्रज में आते ही हिम्मत से भर देंगे श्याम।खौफ का जो बसा मन में मंजर तेरा। ब्रज में आते ही हिम्मत से भर देंगे श्याम।दामन भर देंगे श्याम कष्ट हर लेंगे श्याम। राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम।
आई दुख की घड़ी जो कड़ी धूप सी। तुझको हर सुख की ठंडी लहर देंगे श्याम।आई दुख की घड़ी जो कड़ी धूप सी। तुझको हर सुख की ठंडी लहर देंगे श्याम।दामन भर देंगे श्याम कष्ट हर लेंगे श्याम। राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम।
हो मुसीबत तब कोई ना साथ चले। साथी बन साथ शामो शहर देंगे श्याम।हो मुसीबत तब कोई ना साथ चले। साथी बन साथ शामो शहर देंगे श्याम।दामन भर देंगे श्याम कष्ट हर लेंगे श्याम। राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम।
गम ना कर पत्ते पतझड़ में टूट गिरे। फिर से हरियाली का तुझ को वर देंगे श्याम।गम ना कर पत्ते पतझड़ में टूट गिरे। फिर से हरियाली का तुझ को वर देंगे श्याम।दामन भर देंगे श्याम कष्ट हर लेंगे श्याम। राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम।राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम।राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम।राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम।
दामन भर देंगे श्याम कष्ट हर लेंगे श्याम। राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम। छोड़ चिंता फिकर तेरे संग मुरलीधर। हर कामना पूरी अब कर देंगे श्याम।दामन भर देंगे श्याम कष्ट हर लेंगे श्याम। राधे राधे जपो पल में तर देंगे श्याम।